स्कूल लॉकडाऊन कहाणी | school lockdown horror story | horror story Hindi

school lockdown horror story | horror story hindi
school lockdown horror story | horror story Hindi 

स्कूल लॉकडाऊन कहाणी | Short horror story

उस समय की है जब जॉनेथन एक बोर्डिंग स्कूल में पढ़ा करता था | वो करीब 13 साल का था | जब उसके साथ एक किस्सा घट्टा 1 दिन बाकी बच्चों के साथ क्लास में बैठ कर पढ़ रहा था | तभी अचानक से जूनियर टीचर भागते हुए उनके क्लास रूम में आई और प्रोफेसर के कान में कुछ कहकर वहां से चली गई | प्रोपेसर ने शेशन उस दिन के लिए ही खत्म कर दिया और सभी बच्चों को बताया कि स्कूल के पास वाली बिल्डिंग में कुछ ऐसा हुआ है | जिसकी वजह से पूरे स्कूल का लॉकडाऊन कर दिया गया और किसी भी स्टूडेंट को अपने हॉस्टेलया  स्कूल से बाहर निकलना अलाउड नहीं है|

असल में स्कूल के पास वाली बिल्डिंग में एक पागल सिरीयल किलर ने कुच्छ लोगों का मर्डर कर दिया था | और उसके आसपास ही घूम रहा था इसलिए जब तक पुलिस सीरियल किलर को नहीं ढूंढ तब तक पुलिस ने स्कूल को बंद करवा दिया था |  सिरीयल किलर ने जिन लोगों को मारा था उनका दायना हात उनकी बॉडी से गायब था | सारी बातें स्कूल के गार्ड ने एक सिनियर को बताएं जिसमें पूरे स्कूल में इस बात का ढिंढोरा पीट दिया यह बात जानकर स्कूल के सभी बच्चे बेहद डरे हुए थे | इन सबके बीच जॉनेथन के साथ एक और अजीबो गरीब चीज हो रही थी जब से शुरू हुआ था |

उसे रोज रात अचानक अपने हॉस्टल के पैकेट से किसी आदमी के जोरों से चीखने की आवाज आती थी| ताजोब कि बात यह थी कि आवाज उसके अलावा और कोई नहीं सुन पा रहा था एक रात सो रहा था | उसे फिर से वही चिख सुनाई दी इस बार हिम्मत करके हॉस्टेल के पीछे  जा पहुंचा उसने देखा, कि लाल खून पड़ा था खून को फॉलो किया तो उसे दिखा | के पीछे गांठ के क्वार्टर के पास एक बड़ी सी बोरी पड़ी जिसमें से खून की बूंदें टपक रही है | यह देखकर जॉनेथन अपने हॉस्टेल सब बताने के लिए उसके रूम की तरफ जाने लगा लेकिन तभी उसे ऐसा लगा जैसे उस बोरीमे से आवाज आयी और जो नजरा उसने देखा वो देखके सून पढ गया|  उस बोरी में से एक कटा हुआ हाथ निकलकर जमीन में रेंगता हुआ उसके पास आ रहा था 13 साल का जॉनेथन ये देख बेहत घबरा गया|  

और चीखते हुए वहां से भागा कुछ ही देर में उसे ऐसा लगा कि जैसे वह पूरी उन सभी कटे हुए हाथों से भरी है जिनको सीरियल किलर ने मारा था | और सभी हाथ रिंगते उसके पीछे आ रहे हैं| जॉनेथन जोर-जोर से मदद के लिए चीखने लगा उसकी चीख सुनकर हॉस्टल वार्डन बाकी लोग भी उठ गये| बोरी देखकर स्कूल प्रिंसिपल ने तुरंत पुलिस को फोन किया और बुला लिया| स्कूल टीचर्स  सभी बच्चों को एक हॉल में ले गए और उन्हें अंदर से लॉक कर दिया| जॉनेथन जोर जोर से रो रहा था कुछ ही देर में पहुंच गई और उन्होंने उसको ढूंढ निकाला जो स्कूल में ही एक क्लासरूम में छुपा हुआ था |

जॉनेथन  ने उस रात जो महसूस किया था या नहीं यह तो नहीं कह सकते लेकिन वे बोरी उन्हीं सब लोगों के कटे हुए हाथों से भरी थी | जिन्हे उस सिरीयल किलर ने मारा था | उस दिन के बाद से स्कूल का रूटीन तो नॉर्मल हो गया | लेकीन जॉनेथन को आज भी खौफनाक सपना आता है जहां कटा हुआ हात रेंगते हुये उसके पास आ रहा है |