अगर वो  तुमसे प्यार करता होगा | 



 अगर वो  तुमसे प्यार करता होगा | 

तो तुम से बात करने के लिए तुम्हारे साथ रहने कि ,वह कई बहाने ढूंढगा |

तुम उसके गुड मॉर्निंग से जागोगे |गुड नाइट से सोवोगे |

 तुम्हारी छोटी से छोटी बातों का भी वह पूरी तरह ध्यान रखेगा |

अगर वो  तुमसे प्यार करता होगा तो जैसे तुम हो उसके लिए तुम ही काफी हो वह तुम्हें बदलने की कोशिश नहीं करेगा |

तुमारे अपने अंदर जो कमियां  है | उसे नजर आती होगी उसके लिए वह कुछ नहीं होगी | 

तुम्हारी खामियों से उसके प्यार पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा अगर वह तुमसे प्यार करता होगा |

तो तुम्हें खुश करने का तुम्हें हंसाने का वो एक भी मौका नहीं छोड़ेगा वह दिन भर चाहे कितना ही बिजी रहे |

 पर तुम से बात करने के लिए वह तुम्हारे लिए वक्त निकाल ही लेगा अगर वह तुमसे प्यार करता होगा |

 तो अपने राज बांटने में तुमसे जरा भी नही हीच किचायेगा | 

 उसके दिल में तुम्हारे लिए इज्जत कभी  कभी कम नहीं होगी |

अगर वो तुमसे प्यार करता होगा  | तो बस तुम्हारे साथ रहने से उसके चेहरे पर एक अलग  ही  मुस्कान  दिखेगी |

बस तुम्हारा हाथ पकड़ लेगा | जब सड़क पार करनी होगी |

 अगर वह तुमसे प्यार करता होगा  | तो देखना तुम तुम्हारे पसंद के गानों को रात भर गुण  गुनायेगा |

अगर तुम उसे कोई मूवी देखने का कहोगी तो  बिना सवाल किए सिर्फ तुम्हारे लिए बैठ जाएगा | 

अगर वह तुमसे प्यार करता होगा | तो अपने खून से पहले तुम्हारा राम देखेगा तुम्हारे बुरे वक्त में तुम्हें समझ कर जला नहीं तुम्हारा साथ देगा 

अगर वो तुमसे प्यार करता होगा | वह कभी पीछे नहीं हटेगा | 

छोटे-छोटे तोफो से  तुटी फुटी  उसकी  अपनी कविताओं से तुम्हारी मुस्कुराहट बनानेका वो पुरी कोशिश करेगा |

अगर वो तुमसे प्यार करता होगा | वो पुरे दिलसे करेगा  वो सब करेगा तुम्हारे लिये जो वो सब कर सकता हो |

वह मासूम हे शायद दिल कि बात बताये न तुम्हे | बस इशारे देता रहेगा बाकी सब तुम्हे खुद hi समजणा पडेगा |

अगर वो तुमसे प्यार करता होगा | तो वो पुरे दिलसे करेगा ! पुरे दिलसे करेगा |


-By Abhas Jha